Karunakar Tripathi
Dec 03, 2022
203 view
image1

सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एशियन सहयोगी संस्था पर जाकर महानगर पूर्व सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर अनाथ बच्चों में फल एवं मिठाईयां चॉकलेट और चिप्स वितरण किया और कहा कि भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के मुख्य नेताओं में से एक थे। सम्पूर्ण भारत में डॉ राजेंद्र प्रसाद काफी लोकप्रिय थे जिसके बाद से उन्हें राजेंद्र बाबू एवं देश रत्न कहकर बुलाया जाता था. राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर, 1884 को बिहार के सीवान जिला के जीरादेई गांव में हुआ था.राष्‍ट्रपति के रूप में छिपाया बहन की मौत का गम राष्‍ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की बड़ी बहन भगवती देवी का निधन 25 जनवरी 1960 की देर शाम में हो गया था. बहन के निधन का उन्‍हें गहरा सदमा लगा. वे पूरी रात शव के पास ही बैठे रहे. रात के अंतिम चरण में परिवार के लोगों ने उन्हें अगली सुबह बतौर राष्‍ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने की याद दिलाई। इसके बाद आंसू पोंछ कर वे तैयार हुए और सुबह में गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की सलामी लेने पहुंचे. समारोह के दौरान वे पूरे संयम में रहे. देश ने तब राष्‍ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद को देखा, भाई राजेंद्र प्रसाद ने अपना गम छिपा लिया.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डॉ. प्रसाद को याद करते हुए कहा, सपा के नेता आफताब अहमद एवं मनीष पांडे ने कहा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूं। देश को स्वाधीन कराने के लिए संघर्ष करने के साथ-साथ उन्होंने भारत की संवैधानिक परंपराओं के निर्माण में भी बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा राजेंद्र प्रसाद की प्रारंभिक शिक्षा बिहार के छपरा जिला स्कूल से हुई थीं. केवल 18 साल की उम्र में उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा प्रथम स्थान से पास की और फिर कोलकाता के प्रसिद्ध प्रेसीडेंसी कॉलेज में दाखिला लेकर लॉ के क्षेत्र में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की. वे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली एवं फारसी भाषा से पूरी तरह परिचित थे।
इस मौके पर मनीष पांडे,इरफान उल्लाह खान, विनोद यादव, इम्तियाज अहमद, गोलू यादव, अफजल अली,नूर मोहम्मद, करूनेश,सालोमन , बाबी विलसन, मोहम्मद हसन अनूप यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Contact Details

Telephone:(+91)945-574-0714
Email: info@indianjournalistassociation.com

C/149/32 Quraishi Cottage,
Ghazi Roza Tiraha,
Gorakhpur, 273001,
Uttar Pradesh, India

Join our Newsletter

Sign up for our newsletter for all the
latest news and information