Karunakar Tripathi
Nov 17, 2022
233 view
image1

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय गाज़ी रौजा, गोरखपुर पर मनाया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस (नेशनल प्रेस डे) हर साल 16 नवंबर को भारत में स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस दिन जब भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने यह सुनिश्चित करने के लिए नैतिक प्रहरी के रूप में कार्य करना शुरू किया था कि न केवल प्रेस इस शक्तिशाली माध्यम से अपेक्षित उच्च मानकों को बनाए रखे, बल्कि यह भी कि यह किसी बाहरी कारकों के प्रभाव या खतरों से प्रभावित न हो।नैतिकता के उल्लंघन और प्रेस की स्वतंत्रता के उल्लंघन के लिए और प्रेस द्वारा शिकायतों का न्यायनिर्णयन भारतीय प्रेस परिषद करता है। 
इस अवसर पर प्रदेश सचिव अवनीश त्रिपाठी, अखिलेश्वर धर द्विवेदी, डा.अतीक अहमद, गिरिराज सिंह, डाॅ. वेद प्रकाश निषाद, डाॅ.शकील अहमद, नवेद आलम, अंशुल वर्मा. मोहम्मद आजम, रफी अहमद सतीश मणि त्रिपाठी, मोहम्मद इस्माइल, सतीश चन्द,परवेज़ अख्तर, श्रवण कुमार गुप्ता, वजीहउद्दीन, रमाशंकर गुप्ता, मुदस्सिर हुसैन, जुबेर आलम, सुनील कुमार भारती, अमरजीत साहनी आदि उपस्थित रहें।





Post Your Adds Here

Call us @ 945-574-0714

Contact Details

Telephone:(+91)945-574-0714
Email: info@indianjournalistassociation.com

C/149/32 Quraishi Cottage,
Ghazi Roza Tiraha,
Gorakhpur, 273001,
Uttar Pradesh, India

Join our Newsletter

Sign up for our newsletter for all the
latest news and information