Karunakar Tripathi
Dec 03, 2022
245 view
image1

संस्कार के बिना व्यर्थ है तालीम - महबूब सईद 

सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मियां साहब इस्लामियां इंटर कॉलेज (एमएसआई) में आयोजित जलसा-ए-सीरतुन्नबी के पहले दिन मकतब व प्राइमरी ग्रुप (स्थानीय स्तर) और सान्वी व जूनियर ग्रुप के छात्रों के बीच किरात (कुरआन पाठ), भाषण, इस्लामिक क्विज व नातिया मुकाबला हुआ। छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ कॉलेज परिसर में लगे दीनी तालीमी नुमाइश देखने वालों का तांता लगा रहा।
कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिस व प्रधानाचार्य जफर अहमद खान ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि तालीम किसी भी समाज की रीढ़ होती है। कोई समाज तब तक तरक्की नहीं कर सकता जब तक कि वह तालीम हासिल नहीं करेगा। तालीम के साथ संस्कार भी हासिल करना जरूरी है। संस्कार के बिना तालीम व्यर्थ है। लड़कियों को तालीम के क्षेत्र में आगे बढ़ाना बेहद जरूरी है। इस दौरान इस दौरान नजमुल हसन, अब्दुल तुराब, नियाज अहमद, रेहान तसनीम, रफीक बेग, इस्तफा हुसैन, अहमद तस्लीम, सरफराज, मोहम्मद जावेद आदि मौजूद रहे।

इन्होंने जीता मुकाबला 
- किरात मुकाबले के विजेता
मो. इब्राहिम, अहमदुल्लाह, मो. अफ्फान अमानी, जिक्रा अफरोज, हबीबुर्रहमान, सीमीर खां, मो. हारिस, मो. जैद

तकरीर मुकाबले के विजेता 
- अब्दुल कादिर वसी, नौफिल उस्मानी, मो. अरहम, मो. अजलान, फैजान अहमद, शिब्ली अहमद, मो. रय्यान, मो. अशहर, अली अर्शान, मो. रेहान शारिफ, अर्शा गुलजार, हुजैफा शमशाद, इरम नाज, जवैरिया खान, जीनत परवीन, सानिया

------------------------

Contact Details

Telephone:(+91)945-574-0714
Email: info@indianjournalistassociation.com

C/149/32 Quraishi Cottage,
Ghazi Roza Tiraha,
Gorakhpur, 273001,
Uttar Pradesh, India

Join our Newsletter

Sign up for our newsletter for all the
latest news and information