
तुलजापुर, उस्मानाबाद, महाराष्ट्र।
आजाद यंग ग्रुप द्वारा तुलजापुर में दर्पण (पत्रकार) दिवस के अवसर पर तुलजापुर शहर के सभी पत्रकारों को मुख्य अतिथि ने फेटा बांधकर और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
इनमे दैनिक एकमत के प्रतिनिधी ज्ञानेश्वर गवळी,दैनिक दिव्य मराठी के प्रतिनिधी प्रदीप अमृतराव,दैनिक संघर्ष के प्रतिनिधी संजय खुरुद,दैनिक लोकमतचे प्रतिनिधी गोविंद खुरुद,दैनिक पुढारी के प्रतिनिधी सतीश महामुनी,दैनिक पुण्यनगरी के प्रतिनिधी श्रीकांत कदम,दैनिक तरुण भारत के प्रतिनिधी सचिन ताकमोगे,दैनिक सामना के प्रतिनिधी अनिल आगलावे,म मराठी न्युज के संपादक राहुल कोळी,दैनिक जनमत के प्रतिनिधी आमिर शेख,दैनिक बाळकडू के प्रतिनिधी कमलाकर खंडागळे इन सबको सन्मानित किया गया।
उसके बाद आजाद यंग ग्रुप और तुळजापूर शहर के तमाम पत्रकारों ने मिलकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष फिरोज पठान, उस्मानाबाद जिला अध्यक्ष जुबेर शेख, उस्मानाबाद जिला उपाध्यक्ष अहमद अन्सारी के पद पर चयनित होने पर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुफ्ती फिरदौस पठान, यूसुफ शेख, हाजू भाई आत्तार, गौस बागवान,हाजी रसूल बागवान,आरिफ बागवान, मोहसिन बागवान,वहीद शेख,अशपाक सय्यद,मतीन बागवान,मूसा नदाफ,सुमित कदम,अकरम पठान इन सबकी ओर से पत्रकारों का अभिनंदन किया।
इस मौके पर आजाद यंग ग्रुप के सभी कार्यकर्ता, मित्रगण, पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Comments
Leave a Comment