
औरंगाबाद, महाराष्ट्र।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के औरंगाबाद जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ती होने के उपलक्ष्य में पत्रकार रहीम खान पठाण का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के औरंगाबाद जिला अध्यक्ष पद पर सोयगांव तहसील के वरिष्ठ पत्रकार रहीम खान पठाण को नियुक्ती किया गया। इस उपलक्ष्य में उनका विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य जीवन कोलते, बैंक कैशिअर रत्नाकर उंबरे, सुनील चव्हाण, राजू तडवी, कादर तडवी, सुनील चोरमले, काँग्रेस तहसील अध्यक्ष सुनील माकोडे, पूर्व सरपंच ताराचंद राठोड, पुलीस पाटील विलास अप्पा कुल्ली, माजेद तडवी, मुनव्वर तडवी, बैंक मैनेजर रोकडे, भीमा शेलके, फिरोज खान आदि उपस्थित थे।
Comments
Leave a Comment