Karunakar Tripathi
Nov 13, 2022
232 view
image1

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील इकाई हर्रैया का सर्वसम्मति से हुआ गठन। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सभी पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

अनिल ओझा को प्रदेश प्रवक्ता पूर्वांचल व शत्रुघ्न पांडेय को प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल नामित किया गया। 

हर्रैया, बस्ती, उत्तर प्रदेश।

तहसील इकाई हर्रैया के गठन के साथ इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक आशीर्वाद होटल में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने नव चयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया। हर्रैया कस्बे के आशीर्वाद होटल में दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई। बैठक में तहसील इकाई की गठन में ध्रुव कुमार मिश्र को सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष , दीपक सोनी को महामंत्री , शिवकुमार कमल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , कृष्ण दत्त दूबे , चंद्र शेखर सोनी व संतोष पांडेय उपाध्यक्ष , वही वरिष्ठ पत्रकार अच्युता नन्द मिश्र को संरक्षक , शैलेंद्र प्रताप सिंह को संगठन मंत्री  शिव मंगल पांडेय को प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष , नीरज विश्वकर्मा को तहसील सचिव , अनूप मिश्र को विक्रमजोत ब्लॉक अध्यक्ष , सोमेश शुक्ला व साहिल को काउंसिल सदस्य चुने गए। इनके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अनिल ओझा को प्रदेश प्रवक्ता पूर्वांचल व शत्रुघ्न पांडेय को प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल नामित किया गया। 
इस दौरान संगठन वरिष्ठ सदस्य राजेश सिंह सूर्यवंशी , अजीत सोनी , संतोष तिवारी , अतुल सिंह ,  सीताराम मौर्या , गुलाब अहमद , अरुण सिंह , हरिशंकर पांडेय , धनीश त्रिपाठी , सचिन श्रीवास्तव सहित लोग मौजूद रहे।

Contact Details

Telephone:(+91)945-574-0714
Email: info@indianjournalistassociation.com

C/149/32 Quraishi Cottage,
Ghazi Roza Tiraha,
Gorakhpur, 273001,
Uttar Pradesh, India

Join our Newsletter

Sign up for our newsletter for all the
latest news and information