
महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियाकलाप एवं आवश्यक गतिविधियों के जमीनी हकीकत को जानने एवं समझने हेतु घुघली के लक्ष्मीपुर शिवाला गांव में पूर्व प्रसारित सूचना के क्रम में पहले दिन की डुग्गी -मुनादी एवं प्रचार -प्रसार की पूर्णता तथा दूसरे दिन की अभिलेखीय व भौतिक सत्यापन के बाद तीसरे व आखिरी दिन जिले से गठित सोशल ऑडिट टीम परतावल ब्लॉक के बी0 आर0 पी0 योगेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में ग्राम सभा स्थित पंचायत भवन पहुंची । तीन दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को टीम के सदस्यों राम अवध ,राधेश्याम गुप्ता, संजू देवी एवं मंशा चौधरी ने ग्राम प्रधान कृष्णमोहन पटेल तथा ग्राम रोजगार सेवक राजेश कुमार तिवारी के साथ मिलकर पूर्व में तय कार्यक्रम के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 में कराए गए कच्चे व पक्के सभी कार्यों की फाइल / पत्रावली की वर्क आई डी ,सामग्री व श्रमांश मद में किए गए कुल खर्चों एवं सृजित मानव दिवस का सूक्ष्म अध्ययन किया।तदुपरांत सभी कार्यों से संबद्ध कुशल ,अर्धकुशल एवं अकुशल श्रमिकों के मस्टररोल को जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनता के बीच बारी-बारी से पढ़कर सुनाया और जनता से ऑडिट कराकर जवाब लिया।सोशल ऑडिट पर प्रकाश डालते हुए बी0 आर0 पी0 परतावल ब्लॉक योगेंद्र पांडेय ने कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत प्रति वर्ष एक बार बीते वर्ष के कच्चे एवं पक्के कार्यो की तीन दिवसीय सोशल ऑडिट की जाती है तथा कार्य के गुणवत्ता की परख की जाती है।जन भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रथम दिन डुग्गी-मुनादी कराकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाता है। दूसरे दिन जॉब कार्ड सहित सभी मनरेगा अभिलेखों का सूक्ष्मतम जांच की जाती है तथा कार्यस्थल पर पहुंच कर भौतिक सत्यापन किया जाता है। तीसरे और आखिरी दिन गांव सभा के जनता की उपस्थिति में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर जनता द्वारा सामाजिक अंकेक्षण के कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जाता है।सामाजिक अंकेक्षण के दूसरे दिन इस मौके पर महिला मेट ज्ञानमती चौधरी एवं मुन्नी देवी पटेल सहित पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चंद पटेल, राघवेंद्र पटेल,अनिल पटेल, रूदल दास, सुग्रीव पांडेय,सिमिरता देवी,धनेश प्रसाद,अनिरुद्ध दास, प्रदीप कुमार, शिवप्रसन्न खरवार, रामराज,जयप्रकाश पटेल, अंशवीर दास, प्रेमचंद पटेल, आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Leave a Comment