
शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट।
बेतिया (पश्चिम चंपारण)बिहार।
चमकी बुखार बेतिया शहर में भी फैलने लगी है, इसी क्रम में, संवाददाता को पता चला है कि बेतिया शहर के नया बाजार के नीरज कुमार की 1 वर्षीय पुत्री, मानवी कुमारी, चमकी बुखार से पीड़ित होने के कारण, मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच के पीआईसीयू में सुबह इलाज हेतु भर्ती कराई गई है, इस 1 वर्षीय बच्ची में चमकी बुखार के लक्षण पाए गए हैं। चमकी बुखार से पीड़ित और भी बच्चे,बच्ची एसकेएमसीएच में भर्ती हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है, इसके पूर्व विगत वर्ष में भी चमकी बुखार से कई बच्चे- बच्चियों की मृत्यु हो गई थी, जिस पर कई महीनों तक वावेला मचा रहा, मुजफ्फरपुर व हाजीपुर क्षेत्र के कई गांव के बच्चे- बच्चियों को इस बीमारी से ग्रसित पाया गया था, जिनका इलाज के क्रम में बहुतों की मृत्यु हो गई थी।
चमकी बुखार होने का लक्षण के बारे में आज तक पूर्ण रूप से पता नहीं चल सका है, इसका मुख्य कारण क्या है, सरकार भी इस पर पूरा ध्यान नहीं देती है , हर वर्ष इस बीमारी से बहुतों की मौत हो जा रही है।
Comments
Leave a Comment